तीन हजार से ज्यादा किसानों को मिली कर्ज माफी की सौगात - फसल ऋण माफी योजना
भिंड। मेहगांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण की किश्त में 3 हजार से ज्यादा किसानों का करीब 23 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान जिलेभर से आए किसानों को ऋण माफी और नोड्यूज प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया.