विधायक पारस जैन ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बनवाई रंगोली - पूर्व ऊर्जा मंत्री
मध्यप्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व उज्जैन के उत्तर से विधायक पारस जैन ने अपने घर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में विशेषकर देवास जिले से कलाकारों को बुलवाकर अद्भुत रंगोली बनवाई है. जिसे देख कर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया. विधायक पारस जैन हर वर्ष किसी एक संदेश के साथ अपने घर आंगन में कलाकारों द्वारा रंगोली बनवाते हैं.