मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का किया उद्घाटन - कोविड-19 वैक्सीनेशन
पन्ना। लंबे इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया है, जब लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. आज जहां पूरे देश में कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है तो वहीं पन्ना जिले मे भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ. मध्यप्रदेश के खनिज और श्रम मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के ने जिला चिकित्सालय पन्ना में वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. पन्ना में पहली वैक्सीन एक चिकित्सक एवं एक सफाईकर्मी को वैक्सीन लगाई गई. पन्ना जिले को प्रथम चरण के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 6030 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई हैं, जो जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीन डिपो में एलआईआर सिस्टम में संधारित कर रखी गई है.