ग्वालियर व्यापार मेला को लेकर धरने पर बैठा व्यापारी संघ, कर रहे मेला लगाने की मांग
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल प्रशासन ने ग्वालियर में लगने वाले व्यापार मेले को निरस्त कर दिया है. ऐसे में व्यापारी संघ धरने पर बैठ गया है. व्यापारियों का कहना है कि ग्वालियर व्यापार मेला ग्वालियर की धरोहर है और इससे ही पूरे देश भर में ग्वालियर की पहचान है. ये मेला 14 साल पुराना है, जो कि सिंधिया राजवंश ने एक शताब्दी पहले शुरू किया था. ग्वालियर का मेला राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के नाम से जाना जाता है.