दलित बच्चों के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अजाक्स ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
राजगढ़। शिवपुरी जिले में दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या करने वाले हत्यारों फांसी देने की मांग को लेकर मंगलवार को अजाक्स ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. दोपहर करीब दो बजे बड़ी तादात में अजाक्स सदस्य एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ दलित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग भी उठाई. इस दौरान तहसील अध्यक्ष डीपी वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.