मयंक खरे अपहरण कांड में पुलिस के हाथ खाली, शहरवासियों ने किया प्रदर्शन - protest against tikamgrah police
टीकमगढ़। शहर के चर्चित मयंक खरे अपहरण कांड के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके चलते लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मयंक 25 सिंतबर को शहर की नरसिंह कॉलोनी से अचानक गायब हो गया था. इस मामले में इशाक खान का नाम संदिग्ध है, जिस पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी रखा है.