कौमी एकता के रूप में मनाया गया राजा हसन खां मेवाती का शहादत दिवस - MP News
सीहोर। ऑल इंडिया न्यू महासभा ने राजा हसन खां मेवाती का शहादत दिवस कौमी एकता के रूप में रविंद्र सांस्कृतिक भवन में मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अरिजीत मेव और मेवात हरियाणा उमर मोहम्मद चेयरमैन और मेवात के साहित्यकार सिद्दीक अहमद शामिल हुए. सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर ने इस आयोजन की अध्यक्षता की. अतिथियों ने राजा हसन खां मेवाती के इतिहास पर प्रकाश डाला गया.