मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बीच सड़क थानेदार की गुंडागर्दी! गाली-गलौच के बाद केस दर्ज करने की दी धमकी

By

Published : Sep 20, 2021, 4:05 PM IST

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना प्रभारी मनीष दुबे का सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ग्राम पंचायत नैनावद के सरपंच राधेश्याम देवड़ा को गाली देते नजर आ रहे हैं, ये खुद भी सादी वर्दी में हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी सिविल ड्रेस में नजर आ रहे हैं, सभी सरपंच और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच करते हुए प्रकरण दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं. आगरा मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात चलती ट्रक से बदमाशों ने किराने का सामान कटिंग कर निकाल लिया, इसकी जानकारी ट्रक चालक को लगी तो उसने हाई-वे पर नैनावद के पास ट्रक तिरछा कर जाम कर दिया, इसकी जानकारी लगते ही सरपंच राधेश्याम देवड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी, इसी से थाना प्रभारी मनीष दुबे भड़क गए और पहुंचते ही गालियों की बौछार करने लगे. हाई-वे पर रोजाना ट्रक कटिंग की वारदातें होती हैं और पुलिस किसी भी मामले में प्रकरण दर्ज नहीं करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details