पीने के पानी के लिए जोखिम में जान, नदी पर निर्भर है ढोढन गांव के ग्रामीण - छतरपुर का ढोढन गांव
छतरपुर के बिजावर विधानसभा के ढोढन गांव में ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है. पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को नदी से पानी लाना पड़ता है. किनारे पर गंदा पानी होने की वजह से ग्रामीणों को नदी में 200 मीटर अदर जाकर पानी लाना पड़ता है.