मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सावधान! रसेल वाइपर सांप के काटने से गई 'सर्पमित्र' की जान, देखें Live Video - खेल-खेल में गई सर्पमित्र की जान

By

Published : Dec 29, 2021, 12:34 PM IST

छिंदवाड़ा शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित मानकादेही खुर्द गांव में रसेल वाइपर से खेलना सर्पमित्र (snake friend death due to Russell viper bite) को भारी पड़ गया. रसेल वाइपर सांप गांव की गलियों में घूम रहा था, तभी मनोज युवनाती उसे पकड़ने लगा, बहुत देर तक आंख-मिचौली के बाद युवक ने सांप को पकड़ लिया और सांप पकड़ने की बात सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी युवक एक पेशेवर सर्पमित्र की तरह सांप से खिलवाड़ करने लगा, इसी दौरान सांप ने युवक को काट (Live video of Russell viper bite) लिया और युवक की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन नागपुर पहुंचने से पहले युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आगे से आप भी किसी को इस तरह सांपों से खिलवाड़ करते देखें तो उसे रोकने की कोशिश करें. नहीं तो ऐसा खेल भारी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details