CCTV में कैद बाइक चोर, फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस - सीसीटीवी फुटेज
रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला कॉलोनी में चंद मिनटों के अंदर बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए, जिसका सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है, बताया जा रहा है कि फरियादी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जैसे ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज बाइक मालिक के हाथ लगी, उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.