इस नजारे ने पेंच टाइगर रिजर्व के पर्यटकों की सफारी को बना दिया यादगार, देखें वीडियो - पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा तेंदुए का शावक
पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार की शाम सफारी के दौरान पर्यटकों को मांद से झांकते हुए एक तेंदुए का बच्चा दिखाई दिया. यह लम्हा पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक था. दरअसल, बाघ के शावकों के दीदार आसानी से हो जाते हैं. लेकिन तेंदुए के शावक बड़े ही संयोग से ही दिखाई देते हैं और इस तरह के नजारे देखने के बाद लोगों की सफारी यादगार लम्हों में शामिल हो जाती है. जैसे ही पर्यटकों की नजर इस शावक पर पड़ी तो इस आकर्षक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इस तेंदुए शावक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.