मंदसौर: एसडीएम के अभद्र व्यवहार के विरोध में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म - मंदसौर
मंदसौर। एसडीएम अंकिता प्रजापती के अभद्र व्यवहार के विरोध में वकीलों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है. मंदसौर एडीएम अनिल डामोर के आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी. वकीलों ने राजस्व न्यायालय के कामकाज भी शुरू कर दिए हैं. बार एसोसिएशन के एक वकील ने अपने डिजिटल कार्ड की प्राप्ति के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसके बाद एसडीएम ने चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर कार्ड जारी करने से इनकार कर दिया था. जिसकी वजह से ये पूरा विवाद हो गया.