शाबास पारुल! जान पर खेल यात्री को मौत के मुंह से खींच लाई महिला सिपाही, देखें वीडियो - Gwalior railway station news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बहादुरी दिखाते हुए महिला सिपाही पारुल यादव एक यात्री को मौत (Lady constable Parul Yadav saved passenger life at Gwalior railway station) के मुंह से खींच लाई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते समय गेट से फिसलकर गिर गया, लेकिन मौत उस तक पहुंचती, इससे पहले महिला कांस्टेबल ने उसे खींच लिया, बाद में दूसरे लोगों ने भी मदद की. 19 दिसंबर की रात 11 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर दिल्ली की ओर जा रही मालवा एक्सप्रेस में सवार यात्री ओम प्रकाश सिंह पानी पीने नीचे उतरे थे. इस बीच ट्रेन चल पड़ी और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलकर (passenger falls from running train at Gwalior railway station) गिर गए, तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की आरक्षक पारुल यादव ने उसे सेफ जोन में खींच लिया. आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन के अंदर के कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी थी. यात्री को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है, इसलिए दूसरी ट्रेन से उसे भेज दिया गया है.