कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली ईसीजी और ब्लड बैंक की सौगात - Anuppur
अनूपपुर। जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट तथा ईसीजी सेंटर की शुरुआत हो गई है. अब मरीजों को ब्लड के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज क्षमता 25 यूनिट की है. वहीं तत्कालीन स्थिति पर पांच यूनिट ब्लड कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है. मरीजों का यह ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कुछ समय पश्चात वर्तमान विधायक सुनील सराफ के अथक प्रयासों के बाद 7 मई को ब्लड स्टोरेज यूनिट की शिलान्यास किया गया.