VIDEO: किन्नर ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को दिलाई शोषण से निजात, सुनें महिला की अपबीती - शिवपुरी न्यूज
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपरी की रहने वाली मानसिक रूप से कमजोर महिला का बस के क्लीनर पीपी आदिवासी ने अपहरण कर लिया था. आरोपी ने 28 अक्टूबर को महिला को बहला-फुसलाकर मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित अपने गांव खरईपुर ले गया था. जहां आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण (woman free from exploitation in shivpuri) किया. यही नहीं आरोपी ने महिला को मारा पीटा और जब विरोध किया तो उसे जलाया भी. इसके बाद महिला को ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए भेज दिया. यहां महिला एक किन्नर के संपर्क में आई. किन्नर ने मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद बैराड़ पुलिस ने महिला को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया.
Last Updated : Dec 20, 2021, 5:23 PM IST