किन्नरों का हंगामा, पुलिस से भी झूमाझटकी - बस स्टैंड पर किन्नरों की लड़ाई
उज्जैन: थाना देवास गेट क्षेत्र अंतर्गत देर रात बस स्टैंड पर किन्नरों की लड़ाई की सूचना पुलिस PCR को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन किन्नर पुलिस से ही उलझ पड़े. किन्नरों ने पुलिस वालों को कहा कि यहीं पर रुको बताता हूं, हालांकि पुलिस कर्मी के धक्के से किन्नर जमीन पर भी गिर गए. वहीं इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. बता दें जहां ये घटना हुई वहां 24 घंटे राहगीरों का आना जाना लगा रहता है.