कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में लगाई आस्था की डुबकी - ब्रह्म घाट
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिले के बरमान घाट, ब्रह्म घाट, साकल झांसी घाट सहित कई घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया. कार्तिक माह को हरि विष्णु और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है. हिंदू धर्म के सभी बड़े त्योहार इस महीने में ही आते हैं.