वंदे भारत की स्पीड में दौड़ेगी आर्थिक तरक्की! उद्योगपतियों ने आम बजट 2022 को सराहा - वंदे भारत की स्पीड में दौड़ेगी आर्थिक तरक्की!
केंद्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ी थी. रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद बनाएगा. उद्योगपतियों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार ने फिर अपना फोकस साफ किया है. पीएम गतिशक्ति के जरिए सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. भारतीय रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. सीआईआई के मेंबर मुकेश मोदी (Industrialists reaction on union budget 2022) के मुताबिक सरकार 2014 से लागू पॉलिसी पर ही आगे बढ़ रही है. पूरे देश को एक प्लाॅटफॉर्म पर लाने, देश के टायर 2 और टायर 3 सिटीजन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया गया है. बजट बहुत अच्छा है. सरकार ग्रीन एनर्जी, डिफेंस सहित किसी भी इंडस्ट्री में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए बजट का एलोकेशन किया है. सीआईआई भोपाल के उपाध्यक्ष मिहिर मर्चेंट के मुताबिक पीएम गति शक्ति में मल्टी कनेक्टीविटी माॅडल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई प्रावधान किए हैं.
TAGGED:
madhya pradesh news update