खजराना गणेश को लगाया 51000 मोदक का भोग, बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु - ईटीवी भारत
इंदौर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. भगवान गणेश को 51 हजार मोदकों का भोग लगाया गया. मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से इसके लिए विशेष तैयारी की गई थी. कोविड को देखते हुए भी काफी एहतियात बरते गए. इसके अलावा खजराना गणेश मंदिर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया भी गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा.