होशंगाबादः दो घंटे की बारिश में शहर हुआ लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Rain in Hoshangabad
होशंगाबाद में सावन के महीने में बारिश नहीं हुई. सावन खत्म होते ही शहर में दो घंटों तक मसूलाधार बारिश हुई, जिससे पूरी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं लगातार सूखती फसलों को बारिश से एक जीवन मिल गया है. किसानों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली है.