मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जानिए क्यों? ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने गाल पर लगवाया महिला से थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल - ग्वालियर की सब्जी मंडी इंटक मैदान में शिफ्ट

By

Published : Jan 13, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:06 PM IST

ग्वालियर। जाम लगने के चलते (broken platforms in hazira vegetable market) हजीरा की सब्जी मंडी में को इंटक मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद स्थानीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर यहां दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कहा सब अपने नए ठिकाने पर पहुंच जाएं, और जो दुकानदार जिस चबूतरे पर पुरानी सब्जी मंडी में बैठे थे उसी हिसाब से यहां शिफ्ट कर दिए जाएंगे. इसी दौरान एक अजीब बात हुई. पुरानी सब्जी मंडी से हटाई गई एक महिला बबीना बाई ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर को देखते ही आक्रोशित हो गईं. उन्होंने मंत्री को जमकर खरी-खोटी सुना डाली और अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वे विधवा हैं और किसी तरह पुरानी सब्जी मंडी में बैठकर अपनी रोटी रोजी चला रही थी लेकिन प्रशासन ने सैकड़ों गरीब और रोजाना कमाकर खाने वाले दुकानदारों को हटा दिया है. महिला कि बात सुनने के बाद प्रद्युम्न तोमर ने उनके पैर छुए और कहा कि वह उनकी मां के समान हैं. उन्होंने महिला के हाथ से अपने दाएं गाल पर एक चांटा भी रसीद करवाया. यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए.
Last Updated : Jan 13, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details