सादगी से मनाई गई गुरु नानक जयंती, गुरूद्वारे में हुए पाठ और संकीर्तन - Prakashotsav 2020
कटनी में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गुरु नानक जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई. जिले में शबद कीर्तन हुए और प्रसाद का वितरण किया गया. प्रकाशोत्सव के मौके पर सिरी गुरु सिंह सभा कटनी ने कार्यक्रम आयोजित किया . इस मौके पर गुरवाणी पाठ और संकीर्तन हुए.