गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर, नाटकों का किया गया मंचन - chhindwara
23 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके चलते सिख समुदाय के लोगों ने इस पर्व को मनाने की तैयारी शुरु कर दी है. गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को देखते हुए पूरे उत्साह के साथ समाज संगत के लोग भव्य तैयारी में जुटे हुए दिखाई दिए. गुरुद्वारे में सुबह भजन और उनके जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. पंजाब साहित्य एकेडमी के अधिकारी दीपक गुप्ता ने बताया कि गुरुनानकजी ने लोगों को सदा ही नेकी की राह पर चलने की समझाइश दी. उन्होंने बचपन से ही रूढ़िवादिता के विरोध में संघर्ष शुरु कर दिया था.