संकट के वक्त बेजुबानों का ख्याल रख रही गो सेवा समिति - gau seva samiti provide straw to cows
दमोह। जिले की हटा तहसील में लॉकडाउन के दिनों में गरीब लोगों के अलावा भूखे निराश्रित गोवंश को भी दाना-पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसके चलते गो सेवकों ने इन बेजुबानों के पेट भरने की व्यवस्था की है. हटा गो सेवा समिति सदस्य भूसा जुटाकर गो सेवा रथ के जरिए सैकड़ों बेजुबानों का पेट भर रहे हैं.