मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

निमाड़-मालवा में गणगौर पर्व का समापन, कोरोना वायरस के चलेत त्योहार पड़ा फीका - khargone

By

Published : Mar 30, 2020, 6:59 PM IST

खरगोन। निमाड़-मालवा अंचल में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला गणगौर पर्व का आज समापन हुआ. हालांकि कोरोना वायरस के कहर के चलते ये पर्व फीका रहा. इस पर्व के दौरान श्रद्धालु रणु बाई को चैत्र की नवरात्रि के तीसरे दिन घर लाते हैं. उसके बाद इनको बेटी की तरह विदाई दी जाती है. चैत्र नवरात्रि के दौरान कहार समाज के लोगों ने मतस्य जयंती के चलते सरस्वती, लक्ष्मी और रणु बाई के रथों को मछली के रूप में सजाया था. बता दे निमाड़-मालवा को रणु बाई का मायका माना जाता है. वहीं राजस्थान को ससुराल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details