मंदिर वीरान, 3 फिट की मढ़िया में रखी 300 वर्ष प्राचीन गणेश प्रतिमा
दमोह। 300 वर्ष प्राचीन मराठा कालीन गणेश प्रतिमा अब सरकार भरोसे है. राजा रजवाड़ों के दौरान चहल-पहल से आबाद रहने वाला यह मंदिर अब वीरान पड़ा है. महज एक पुजारी और माली के भरोसे पूरे मंदिर की देखरेख हो रही है. यहां भगवान गणेश की प्रतिमा किले के अंदर विराजित है. लेकिन बाहर से देखकर किला भी अब खंडहर की तरह नजर आता है.