बांग्लादेश के लिए जबलपुर से रवाना हुई मालगाड़ी, नुकसान की भरपाई करने में जुटा रेलवे
कोरोना काल में हुए घाटे की भरपाई के लिए रेलवे नए प्रयोग कर रहा है. इसी के तहत पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टील से भरी एक मालगाड़ी जबलपुर से बांग्लादेश के लिए रवाना की है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब पश्चिम मध्य रेल जोन से कोई ट्रेन बांग्लादेश रवाना हुई हो. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में पहली बार इंटरनेशनल ट्रांसपोर्टेशन शुरू किया गया है. बांग्लादेश के लिए 24 रैक की मालगाड़ी पनागर के रेपुरा स्टील फैक्ट्री से लोड की गई जिसे रेल मंडल के डीआरएम ने हरी झंडी दिखाई.