पूर्व विधायक हेमंत कटारे से ईटीवी भारत की खास बातचीत - मेहगांव विधानसभा भिंड
मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ महीनों से चल रही उथल-पुथल आखिरकार थम गई. 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में जहां बीजेपी जादुई आंकड़े को भी पार कर गई, तो वहीं कांग्रेस की बुरी हार हुई है. उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें गढ़ी हुई थीं. जहां कांग्रेस ने हेमंत कटारे को मैदान में उतारा था, नई जगह होने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया उपचुनाव में बाजी मार गए. हेमंत कटारे का मानना है की, भले ही वे मेहगांव उपचुनाव में जीत हासिल न कर सके हों, लेकिन जनता का दिल अब वे जीत चुके हैं. आने वाले 3 साल वे लगातार क्षेत्र की जनता के बीच मेहनत करेंगे और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे.