वन मंत्री ने किया खंडवा में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
खंडवा। प्रदेश के वन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने शनिवार को खालवा और हरसूद का दौरा किया. इस दौरान वन मंत्री ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों के इलाज संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वन मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इलाके के ग्रामीणों को स्थानीय स्थर पर कोविड सेंटर में हर संभव मदद दी जाए. शनिवार को खंडवा पहुंचे वन मंत्री ने हरसूद के छात्रावास और खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया. वन मंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, ठंडा और शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर की व्यवस्थाएं की गई है.