पहली बार विधानसभा में दमदारी से रखी अशोकनगर विधायक ने शहर की समस्या - Ashoknagar
अशोकनगर। शहर की समस्याओं को लेकर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विधानसभा में दमदारी से शहर की समस्या रखी. उन पर जल्द कार्रवाई करने के लिए संबंधित मंत्री और सरकार से निवेदन भी किया. अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने आज विधानसभा में बजट के बाद होने वाली कार्यवाही के दौरान विधानसभा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किए गए कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अशोकनगर में बन रहे अंडर ब्रिज में आई रुकावट का उल्लेख करते हुए, उसे जल्द पूरा कराने और पुरानी अदालत और पुराने रेस्ट हाउस को नगरपालिका को देने संबंधी मांग के अलावा कुछ सड़कों को लेकर भी अपनी बात रखी.