बारिश में बहा डायवर्सन पुल, सिलवानी-भोपाल रोड बंद, यात्रियों को हुई परेशानी - सिलवानी में बाढ़
रायसेन के सिलवानी में पहली ही बरसात में ही पुल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. भारी बारिश के चलते सिलवानी में स्टेट हाईवे-44 पर डायवर्सन के लिए बनाया गया कच्चा रास्ता मुसीबत का सबब बन गया, बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण यह रास्ता नदी में बह गया, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और सिलवानी-भोपाल मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.