चलती बाइक में लगी आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग - Ratlam News
रतलाम। जिले के बांसवाड़ा रोड पर एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया, बाइक सवार ने तुरंत बाइक को साइड में खड़ा किया, वहीं पास के मकान में रहने वाले लोग घर से पानी लेकर आए, और को बुझाया, दोनों बाइक सवार मजदूर बताए जा रहे हैं, जो सैलाना की ओर से रतलाम की तरफ जा रहे थे.