दीवाली से पहले छात्रों ने सीखा आगजनी से निपटना, फायर एग्जीबिशन का आयोजन - सागर में फायर प्रदर्शनी का आयोजन
सागर। दीपावली के समय आगजनी की घटना होने की संभावना ज्यादा होती है, इस तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर में फायर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया. सुरक्षित दीवाली विषय पर आधारित प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित दीपावली, प्राथमिक उपचार, फायर फाईटर इन तीन विषयों पर पोस्टर, निबंध व भाषण का कॉम्पटीशन रखा गया, कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. फायर प्रर्दशनी में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भारतीय थल सेना, होमगार्ड, नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी एवं संभाग के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक भी शामिल हुए.