ग्वालियर : सड़क हादसे में महिला की मौत, पुलिस पर पथराव करने पर बेटों के खिलाफ मामला दर्ज - मृतक के बेटों पर मामला दर्ज
ग्वालियर। शहर में रविवार दोपहर को सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पथराव करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट के साथ-साथ उनकी बंदूक छीनने की कोशिश की थी. इस मामले में मृतक के बेटे सहित चार लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जयारोग्य अस्पताल थीम रोड पर लीलावती बाई अपनी ड्यूटी पूरी कर घर वापस जा रही थीं, तभी एक कार सवार ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिसके चलते महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद पथराव को लेकर पुलिस ने मृतक के बेटे बृजेश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के बेटे की पहचान पुलिस ने कर ली है और बेटे के तीन अन्य साथियों की पहचान की जा रही है और उनकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.