किसान आंदोलन: दिल्ली जाने से रोका, तो धरने पर बैठ गए किसान - मध्यप्रदेश किसान महासभा
भिंड। दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसान केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. भिंड जिले में भी मध्यप्रदेश किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि, मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून किसान हितैषी नहीं, किसान विरोधी हैं. यही वजह है कि, आज देश का किसान आंदोलन कर रहा है. इस दौरान जब किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया तो वे धरने पर बैठ गए.