मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

केंद्रीय कृषि मंत्री के 'घर' में उर्वरक के लिए भिड़े किसान, गोदाम के बाहर लगी लंबी कतार - अंबाह तहसील के गल्ला मंडी स्थित मार्क फैड गोदाम

By

Published : Oct 1, 2021, 1:11 PM IST

मुरैना जिले में इन दिनों खाद की बड़ी किल्लत है, जिसके चलते अम्बाह तहसील परिसर में DAP लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी है, मार्क फैड गोदाम के बाहर किसानों के बीच खूब जूतम-पैजार हुआ. गुरुवार रात से शोसल मीडिया पर किसानों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन पिटने वाला अभी तक थाने में शिकायत करने नहीं पहुंचा है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यहीं से सांसद हैं और उनका गृह गांव भी मुरैना ही है, फिर भी किसानों को खाद की किल्लत उठानी पड़ रही है. रबी सीजन की दलहनी फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसान इस समय DAP खरीदकर अपने घर में रख रहे हैं. अंबाह तहसील के गल्ला मंडी स्थित मार्क फैड गोदाम पर दो दिन पहले यानी बुधवार काे 600 टन खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को DAP नहीं मिलने की चिंता सता रही थी, इसके चलते किसान लंबी कतार में आगे लगने का प्रयास कर रहे थे. जब इस मामले में अम्बाह थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी तक कोई भी शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details