मुरैना में सेवानिवृत्त प्रिंसीपल घर से नकली दूध बनाने की सामग्री बरामद - जेवराखेड़ा गांव
मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने निकली मुरैना फूड सेफ्टी विभाग की टीम गुरुवार को उस समय अचंभित रह गई जब एक सेवानिवृत्त प्रिंसीपल के घर में सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट मिला. इसके अलावा जेवराखेड़ा गांव के एक घर सिंथेटिक दूध व मिलावटी घी बनाने का सामन मिला. अम्बाह में दूध व्यापारी भारत शर्मा के गोदाम से भी सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बरामद किया गया है.