भोपाल: आदिवासी क्षेत्रों के हाट बाजारों में एटीएम सुविधा का होगा विस्तार - वित्त विभाग
बैंकर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में जहां सब्जी बाजार लगाए जाते हैं वहां एटीएम सुविधा का विस्तार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का बैंक खाता खोलने का किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए.