देश की खुशहाली के लिए अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में जुटे देश भर के किन्नर - katni Kinner Maha Sammelan
कटनी। कटनी शहर में 18 वर्ष बाद अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन (All India Kinner Maha Sammelan) का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन पूर्व महापौर कमला मौसी की अगुवाई में किया जा रहा है, अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन माधव नगर इमलिया रोड स्थित पटाखा बाजार के सामने आयोजित किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस आयोजन में देश भर के किन्नर आए हुए हैं. यह आयोजन देश की खुशहाली के लिए आयोजित किया जा रहा है, किन्नर डीजे-बैंड बाजा की धुन पर आकर्षण नृत्य करते हुए शहर में जुलूस भी निकाले.