'वन नेशन-वन एप' थीम वाला ईटीवी भारत MP लॉन्च, अनूठा है ये डिजिटल न्यूज़ एप - digital media,
भोपाल: 'वन नेशन-वन एप' की थीम पर आधारित डिजिटल न्यूज एप ईटीवी भारत लॉन्च हो गया है. ईटीवी भारत के जरिए आपको देश के सभी राज्यों की तमाम बड़ी खबरें तुरंत मिल सकेंगी. एप लॉन्चिंग के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संदेश में ईटीवी भारत के लिये शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने जो एप लॉन्च किया है, वह युवाओं के लिये मददगार साबित होगा.