निरीक्षण के दौरान नहर में बहे इंजीनियर-सुपरवाइजर, 500 मीटर तक बहने के बाद ग्रामीणों ने बचाया
जबलपुर में इन दिनों कम बारिश होने के चलते नहर से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है, इसी दौरान मदना गांव के पास नहर का मुआयना करने पहुंचे सिंचाई विभाग के इंजीनियर एसके वर्मा और उनके सुपरवाइजर की बाइक नहर में फिसल गई, जिस समय दोनों पानी में गिरे, उस वक्त बड़ी नहर का बहाव काफी तेज था, जैसे ही इंजीनियर और सुपरवाइजर ने गाड़ी नहर में उतारी तो दोनों नहर में बहने लगे, करीब आधा किलोमीटर तक बहने के बाद एक पुल पर खड़े कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. तब इन्हें बचाने का सिलसिला शुरू हुआ. आनन-फानन में बचाने पहुंचे लोगों के पास उनके गमछे के अलावा और कुछ नहीं था, लोग सड़क किनारे दौड़े और पहले इंजीनियर को गमछे के सहारे बाहर निकाला, इसके बाद सुपरवाइजर के पास गमछा फेंककर निकाला. दोनों तैरना नहीं जानते थे, इसलिए यदि इन पर लोगों की नजर नहीं पड़ती तो इनका बचना असंभव था. दोनों के पैर में चोट आई है. नहर के ऊपर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और बड़ी चतुराई से बहते हुए अधिकारी और कर्मचारी को बचा लिया.