तबादले के बाद कुछ कर्मचारियों को नहीं किया रिलीव, निगम आयुक्त ने कही ये बात - इंदौर न्यूज
इंदौर। राज्य सरकार द्वारा तबादला किए जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों को रिलीव नहीं किया गया है. निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस संबंध में कहा कि कई अधिकारियों को रिलीव कर दिया गया है, जबकि कोविड मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे निगम अधिकारियों को ही रोका गया है. दरअसल, पिछले दिनों निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री धनीराम लोधी, कार्यपालन यंत्री कमल सिंह और सहायक आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल का नगरी प्रशासन विभाग द्वारा तबादला किया गया था, लेकिन इनमें से कमल सिंह को ही अब तक रिलीव किया गया है, जबकि डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, धनीराम लोधी और लता अग्रवाल को कोविड मैनेजमेंट का हवाला देकर रिलीव नहीं किया गया है.