मंगल कामना के साथ मां दुर्गा को दी विदाई, सिर पर जवारे का कलश लेकर निकली महिलाएं - harda navrati news
हरदा। नवरात्रि की समाप्ति के बाद हरदा शहर की दुर्गा उत्सव समितियों ने धूमधाम से माता को विदा कर दिया. जिला प्रशासन ने शहर के गुप्तेश्वर मंदिर के पास विसर्जन कुंड बनाया था. जिसमें सभी प्रतिमाओं को विसर्जि किया गया. इस दौरान महिलाएं डीजे की धुन पर नाचती नजर आईं. साथ ही सिर पर जवारे का कलश रख जुलूस के साथ चलीं