छिंदवाड़ाः सादगी के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन, कोविड की गाइडलाइन का रखा गया ध्यान
छिंदवाड़ा। दुर्गा विसर्जन को लेकर नगर निगम द्वारा दो जगह बनाए गए कुंड की व्यवस्था की गई. जहां क्रेन के जरिए विसर्जन किया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क ,सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई. साथ में विसर्जन स्थानों पर सुरक्षा के तमाम इंतजामों का ध्यान रखा गया. पहला विसर्जन कुंड एक छोटा तालाब के पास और दूसरा कुलबहरा नदी में. विसर्जन कार्यक्रम में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति है.