गुना में नशे में धुत युवक ने मचाया उत्पात, धुनाई के बाद मौके से भागा - people thrashed young man
गुना के बीनागंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक ने वार्ड क्रमांक 10 में अपने ही परिजन की दुकानों में तोड़फोड़ और गाली-गलौच की. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया, पुलिस के आने के बाद भी युवक का नशा नहीं उतरा, इसके बाद युवक ने वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है और आए दिन इस तरह नशा करके हंगामा करता है.