दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने शांत कराया मामला - दो पक्षों में विवाद
छतरपुर जिले के नौगांव में इमामबाड़ा चौक पर आज सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया, कि जमकर तक लाठी डंडे चलने लगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले को शांत कराया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने करीब 6 थानों के प्रभारियों सहित छतपुर से रिजर्व बल को मौके पर भेजा. पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाइश दी, और मामले को शांत कराया.