रीवा: सरकारी विश्राम गृह राज निवास में फैली गंदगी, पार्षद ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल - पार्षद विनोद शर्मा
रीवा। जिले के सरकारी विश्राम गृह राज निवास में इन दिनों अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके चलते विश्राम गृह में गंदगी का अंबार लग गया है. यहां न तो सुरक्षा के कुछ इंतजाम हैं और न ही यहां कोई सुरक्षा गार्ड खड़ा रहता है. इसे लेकर रीवा नगर निगम के पार्षद विनोद शर्मा ने कहा कि विश्रामगृह में इस तरह से अधिकारी द्वारा निजी कार्यक्रमों को करना और वहां इस तरह से गंदगी करना गलत है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बदनाम करने की एक मात्र साजिश है जो अधिकारियों के द्वारा रची जा रही है.