राह भटकी तीन साल की मासूम को डायल 100 ने पहुंचाया घर - तीन साल की मासूम
होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में राह भटककर तीन साल की मासूम घर से करीब 2 किलोमीटर दूर आ गई. जागरूक नागरिकों ने बच्ची को देखा और डायल 100 को सूचना दी. वाहन के आरक्षक जितेंद्र कुचबंदिया व पायलेट सुबोध चावरे ने बच्ची के परिजनों का पता लगाया और उनके सुपुर्द किया. जानकारी के अनुसार सोहागपुर में रहने वाली एक बच्ची जो सिवनी मालवा के गाडरी मोहल्ला में अपनी रिश्तेदार के यहां रहने आई थी.