शिवधाम कुंडेश्वर में लगा देवउठनी एकादशी मेला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - शिवधाम कुंडेश्वर
टीकमगढ़ जिले में देवउठनी एकादशी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. शुक्रवार को महिलाएं कार्तिक स्नान के लिए सुबह शिवधाम कुंडेश्वर पहुंची. जहां महिलाओं ने पूजन पाठ कर नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान शिवधाम कुंडेश्वर में मेले का आयोजन भी किया गया था. वहीं मेले में लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.